On May 12, Prime Minister Narendra Modi had given a message in the name of the nation to become self-sufficient and buy things made in the country. The effect of this appeal of PM is also visible and now indigenous products will be sold in CAPF canteens. Chetan Bhagat has also targeted this and he has tweeted. Chetan Bhagat has said in his tweet that one cannot be forced to buy inferior products in the name of self-sufficiency.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को राष्ट्र के नाम संदेश में आत्मनिर्भर बनने और देश में बनी चीजें खरीदने का आह्वान किया था. पीएम की इस अपील का असर नजर भी आ रहा है और सीएपीएफ की कैंटीनों में अब स्वदेशी उत्पाद ही बेचे जाएंगे. इसे लेकर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने निशाना भी साधा है और उन्होंने ट्वीट किया है. चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपने ट्वीट में कहा है कि आत्मनिर्भरता के नाम पर जबरन घटिया उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.
#PMModi #ChetanBhagat